बुलंदशहर, जुलाई 5 -- बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सरायघासी में टेंट का काम करते समय एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिकारपुर क्षेत्र के गांव केलावन निवासी जुगनू (35 वर्ष) क्षेत्र के गांव सरायघासी में एक टेंट कारोबारी के यहां मजदूरी करता था। शुक्रवार को जुगनू समारोह में काम कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में इलाज के लिए उसे सिकंदराबाद के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि वह कई वर्षों से टेंट व्यवसायी के यहां मजदूरी करता था। कोतवाली प्रभारी अनिल शाही ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...