बुलंदशहर, जून 18 -- बुलंदशहर। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने जनपद में तैनात पुलिस उपाधीक्षक/क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है। जनपद में तैनात सीओ भास्कर कुमार मिश्रा को कुंभ मेले से संबद्ध किया गया था। जनपद में वापसी पर उन्हें सीओ सिकंदराबाद का चार्ज दिया है, जबकि सिकंदराबाद में तैनात सीओ पूर्णिमा सिंह को सीओ खुर्जा बनाया गया है। इनके अलावा विकास प्रताप सिंह चौहान को सीओ खुर्जा से सीओ यातायात/अपराध/आंकिक का चार्ज दिया है। पुलिस उपाधीक्षक अपराध/कार्यालय मधुप कुमार को सीओ शिकारपुर तथा शिव ठाकुर को सीओ शिकारपुर से पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का चार्ज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...