बुलंदशहर, सितम्बर 23 -- बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव किला मेवई में एशियन बॉक्सिंग चैंपियन रेखा चौधरी के किराए के मकान से चोरों ने 50 हजार की नकदी सहित लाखों रुपयों का सामान चोरी कर लिया। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। एशियन बॉक्सिंग चैंपियन रेखा चौधरी मुंबई में रहती हैं। उनके माता-पिता खुर्जा में गांव किला मेवई में किराए पर रहते हैं। बीते दिन वह अपने मकान का ताला लगाकर बुलंदशहर गए थे। सोमवार रात चोरों ने घर में घुसकर 50 हजार की नकदी और आभूषण सहित करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी पंकज राय ने बताया कि जांच की जा रही है। मकान करीब एक सप्ताह से बंद था। मकान के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था, ले...