बुलंदशहर, जनवरी 27 -- डिबाई नगर में सोमवार रात आवारा पशु से टकराकर बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। मृतक आपस में पक्के दोस्त बताए जा रहे हैं। मोहल्ला सराय बेरुनी निवासी अरुण (24 वर्ष) तथा गौतम (23 वर्ष) सोमवार देर रात ग्राम कसेर कलां से डिबाई की ओर बाइक से आ रहे थे। नेशनल हाईवे स्थित एक पुलिया के पास अचानक बाइक के सामने आवारा पशु आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पशु से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को डिबाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल दोनों की हालत को नाजुक देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों की असमय...