बुलंदशहर, अप्रैल 16 -- बुलंदशहर। जिले के एसएसपी श्लोक कुमार का स्थानांतरण हो गया है। उन्हें मथुरा की कमान सौंपी गई है। जबकि जिला बुलंदशहर का चार्ज अब आईपीएस दिनेश कुमार सिंह को मिला है। अब तक वह जिला बाराबंकी के कप्तान थे। मंगलवार रात को शासन स्तर से कई पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया। आईपीएस श्लोक कुमार जिला बुलंदशहर में करीब 34 माह तक पुलिस कप्तान रहे। उनके कार्यकाल में 50-50 हजार के इनामी रहे तीन शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया था। साथ ही करीब 240 बदमाश गोली लगने से घायल हुए। आईपीएस श्लोक कुमार के कार्यकाल में जिला पुलिस ने कई बड़ी लूट, खुर्जा के व्यापारी का अपहरण समेत अधिकांश बड़ी वारदातों का खुलासा करने में भी सफलता हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...