बुलंदशहर, अप्रैल 14 -- भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई जा रही है। नगर के अंसारी रोड चौराहा स्थित पार्क में लगी आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि करने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े। पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गई। भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, आजाद समाज पार्टी, कांग्रेस, भीम आर्मी, भीम वाहिनी सहित विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने डॉक्टर बीआर आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभी ने उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...