बुलंदशहर, मई 30 -- बुलंदशहर। जहांगीराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक को अवैध पिस्टल और दो कारतूस सहित पकड़ा है। साथ में दो किशोर भी थे जिनसे पूछताछ की जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि अंधियार मोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक को चेकिंग के लिए रोका। पूछताछ में बाइक चला रहे युवक ने अपना नाम सतवीर पुत्र रवि शंकर निवासी जटपुरा बताया जो अहार के गांव मोहरसा जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक है। चेकिंग के दौरान उससे एक देशी पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए। आरोपी के साथ दो किशोर भी थे जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। उधर, अनूपशहर खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट बनाकर बीएसए को भेजी जा रही है। प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने के साथ निलंबन की कार्रवाई की...