बुलंदशहर, मई 14 -- बुलंदशहर। कोतवाली डिबाई की रिपोर्टिंग चौकी दौलतपुर के निकट बुधवार अल सुबह करीब 3 बजे अलीगढ़ के अतरौली डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में ड्राइवर समेत 15 यात्री घायल हो गए। रोडवेज बस दिल्ली से बदायूं जा रही थी। जैसे ही बस दौलतपुर के पास आई तभी बुधवार सुबह करीब तीन बजे खाई में पलट गई। पलटने के बाद बाद बस में चीख पुकार मच गई। पुलिस की मदद से घायल यात्रियों को दानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। हादसे में विष्णु पाल पुत्र रामेश्वर निवासी सादुल्लागंज बदायूं, 25 वर्षीय राहुल पुत्र श्यामलाल, 50 वर्षीय श्यामलाल पुत्र शिवचरण, 19 वर्षीय अनु पुत्री रामेश्वर, 25 वर्षीय नीरज पत्नी राहुल, आठ वर्षीय सुमित पुत्र राहुल, पांच वर्षीय डॉली पुत्री राहुल, छह वर्षीय अंशिका पुत्री राहुल निवासी बदायूं घायल ...