बुलंदशहर, जनवरी 2 -- बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित बगराई तिराहे के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बुग्गी सवार किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार सुबह 50 वर्षीय किसान महावीर पुत्र कालीचरन बुग्गी से खुर्जा आया था। वापस जाने के दौरान बगराई तिराहे के निकट अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिसमें बुग्गी सवार किसान और बैल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...