बुलंदशहर, मई 1 -- बुलंदशहर। डिबाई के पूर्व विधायक, सपा नेता गुड्डू पंडित के चालक और पीएसओ पर मारपीट करने का आरोप लगा है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर में आदर्शनगर बार्डपास रोड निवासी पीड़िता अर्चना पण्डा पुत्री राधाकृष्ण ने तहरीर देकर बताया कि 29 अप्रैल की रात करीब 10 बजे श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित अपने पुत्र केश के साथ एक वीडियो के सम्बन्ध में आए थे। उनसे वीडियो डिलीट करने के लिए कहा गया, जिससे उसने इंकार कर दिया। इसके बाद गुड्डू पंडित की गाड़ी के चालक वसीम, पीएसओ मोहित राणा और उनके साथ मौजूद रोहित चौधरी ने उनके घरेलू सहायक भोला निवासी मोहनकुटी के साथ मारपीट की। उसको यहां से न जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने बताया कि उक्त लोग मकान को खाली कराने के उदेश्य और केस को वापस कराने...