बुलंदशहर, नवम्बर 9 -- छतारी क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार सुबह अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस अलीगढ़ से अनूपशहर के लिए चली थी। बस में डिबाई और अनूपशहर जाने के सवारी बैठी थीं। नेशनल हाईवे 509 पर गांव सिद्धपुर के समीप हाईवे पर पड़ी धान की बोरी पर चढ़कर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद चीखपुकार मच गई। पुलिस ने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला, जिसमें श्यामलाल 83, वर्षा कुमारी 20, मंजू 30, गोलू 28, शिवम 11, सगुण 10 व अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के एंबुलेंस से सीएचसी दानपुर भेजा। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सड़क पर गिरी धान की...