बुलंदशहर, जुलाई 8 -- हथियारों के साथ युवक के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल बुलंदशहर। अरनिया थाना क्षेत्र के गांव उदयभान नागलिया निवासी एक युवक के हथियारों के प्रदर्शन के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ। जिसमें एक युवक हथियारों की प्रदर्शनी कर रहा है। पिस्टल और राइफल फोटो में दिख रही हैं। दोनों हथियार युवक के पास दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक हथियारों का शौकीन है। युवक का नाम उमेश उर्फ भोला पुत्र समरवीर निवासी नगलिया उदयभान बताया जा रहा है। अरनिया थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...