बुलंदशहर, अप्रैल 28 -- बुलंदशहर। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में तैनात जहांगीराबाद निवासी सेना के जवान चिराग चौधरी की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। जिसे परिजनों में कोहराम मच गया। चिराग (30 वर्ष ) जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर रौरा गांव के निवासी थे। उनके चाचा प्रताप चौधरी ने बताया कि चिराग ने 5 वर्ष पहले इंडियन आर्मी ज्वाइन की थी। वह वर्तमान में वेस्ट बंगाल के दुर्गापुर में तैनात थे। वह अपने साथी सैनिकों के साथ स्विमिंग कर रहे थे। अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया। साथी सैनिक तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। बटालियन के कर्नल ने परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। चिराग की शादी हो चुकी थी। उन्होंने विवाह के बाद सेना में नौकरी शुरू की थी। परिवार के सदस्य उनके पार्थ...