बुलंदशहर, फरवरी 11 -- बुलंदशहर। फरवरी में ही मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले दो दिनों में न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 तो अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम में बदलाव होने के कारण जहां लोगों को परेशानी होने लगी है। वहीं, गेहूं की फसल भी प्रभावित हो रही है। मंगलवार सुबह मौसम में ठंड रही। आठ बजे ही सूर्यदेव के दर्शन हो गए जिससे लोगों को ठंड में राहत मिली। गुनगुनी धूप का आनंद लेने के लिए लोग घरों के बाहर और छतों पर बैठे नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिन बाद बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। इससे मौसम में बदलाव होगा, लेकिन तापमान में कोई खास उतार चढ़ाव नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...