बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- बुलंदशहर। अनूपशहर के मोहल्ला पोखर निवासी फर्नीचर व्यापारी शंकर भगवान पुत्र श्यामलाल के घर में शुक्रवार सुबह 8:45 बजे सीबीआई अफसर बनकर दरवाजा खुलवाकर घर में घुसे 4-5 सशस्त्र बदमाशों ने तमंचे के बल पर लाखों रुपए की नकदी और सोने चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से जानकारी लेकर जांच में जुट गए हैं। पीड़ित द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। लूट के सामान की सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। बताया जाता है कि व्यापारी शंकर भगवान का 25 वर्षीय बेटा अभिषेक सुबह लगभग 8:30 बजे दुकान खोलने के लिए घर से चला गया। घर में उसकी मां साधना, पिता शंकर भगवान, पत्नी कनिका तथा दो छोटे बच्चे मौजूद थे। तभी घर ...