बुलंदशहर, जुलाई 14 -- बुलंदशहर जिले के विभिन्न स्थानों पर सावन माह के पहले सोमवार को मंदिरों में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। सुबह से बम बम भोले के जयकारे से मंदिर प्रांगण गूंजने शुरू हो गए। सावन माह के पहले सोमवार को बुलंदशहर के श्री राजराजेश्वर मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, अहार के अंबकेश्वर महादेव, खुर्जा के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सहित जिले के सभी शिव मंदिरों पर भक्तों की सुबह से ही कतारें लग गईं। शिवभक्तों ने शिवालयों पर जलाभिषेक किया। सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर सहित अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा। बुलंदशहर, खुर्जा, स्याना, अनूपशहर, सिकंदराबाद सहित विभिन्न नगरों के मार्गों से गुजरने वाले कांवड़िया बम भोले के जयकारे लगाते दिखाई दिए। बुलंदशहर नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने बताया कि मंदिरों के आसपास विशेष सफाई...