बुलंदशहर, जनवरी 5 -- बुलंदशहर। बिहार से गाजियाबाद जा रही महिला ने ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया है। जिसके बाद आरपीएफ ने महिला और उसके बच्चे को खुर्जा जंक्शन पर उतारा। जिसके बाद मां और उसके नवजात बेटे को राजकीय महिला अस्पताल खुर्जा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों का स्वास्थ्य सामान्य बताया। आरपीएफ खुर्जा जंक्शन प्रभारी नंदलाल मीणा ने बताया कि खुर्जा जंक्शन आरपीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 15565 वैशाली एक्सप्रेस में कोच नंबर S-6 में एक महिला को प्रसव हुआ है। जिस पर उप निरीक्षक आरके सिंह और महिला प्रधान आरक्षी रचना ने गाड़ी को प्लेटफार्म नंबर 02 पर अटैंड किया। कोच नंबर S-6 की बर्थ नंबर 37 यात्रारत महिला यात्री निभा कुमारी को प्रसव होना पाया, परन्तु बच्चा मां की नाल से जुड़ा होने के कारण आरपीएफ द्वारा मेडिकल आवश्यकता समझते हुए...