बुलंदशहर, अक्टूबर 29 -- लूट की घटना में वांछित चल रहे हापुड़ के बदमाश को मंगलवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में गोली लग गई।जिससे बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। सीओ मधुप कुमार सिंह ने बताया कि वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार रात कोतवाली शिकारपुर पुलिस रात्रि गश्त,संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की शिकारपुर/खुर्जा रोड पचगाई गेट पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति बदशाहपुर पचगाई की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो नहीं रुका। पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गय...