बुलंदशहर, जनवरी 29 -- बुलंदशहर। बुधवार को मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर दान पुण्य भी किया। कुछ श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में भंडारे लगाकर प्रसाद का वितरण भी किया। अहार, अनूपशहर, कर्णवास, राजघाट, रामघाट, नरोरा में श्रद्धालुओं का जन सैलाब गंगा तट पर उमड पड़ा। कड़ाके की सर्दी व घना कोहरा होने के बावजूद मौनी अमावस्या पर अहार के अवंतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। घाट पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और अपने पितरों को तर्पण भी किया। आसपास के क्षेत्रों के अलावा दूर दराज से भी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आये। श्रद्धालुओं ने अवंतिका देवी मंदिर व सिद्ध बाबा मंदिर व रुक्मणी बल्लभ मंदिर में पूजा अर्चना कर प...