बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के ककराला के निकट तारीख से लौट रहे बाइक सवार युवक को कुछ लोगों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर घायल कर दिया था। मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं। सीओ खुर्जा शोभित कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात को थाना खुर्जा नगर पुलिस और स्वाट टीम देहात ढांकर मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान चोला रोड की तरफ से बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, जिनको रुकने का इशारा किया गया, तो नहीं रुके। बल्कि पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से लेकर पीला बम्बा कच्ची पटरी पर भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया, तो कुछ दूरी पर बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। बदमाशों ने घिरता ...