बुलंदशहर, मई 28 -- बुलंदशहर। खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में छह वर्षीय मासूम से बदमाश ने दुष्कर्म किया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी जिसके बाद पुलिस और बदमाश की नगला चीती के जंगल में मुठभेड़ हो गई जिसमें बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा और दो कारतूस बरामद किए हैं। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि खुर्जा देहात पुलिस ने छह वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के आरोपी बदमाश की तलाश में ग्राम नंगला चीती के पास जंगल में ट्यूबवेल पर दबिश दी जहां वह मौजूद था। खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान रविन्द्र पुत्र राजपाल निवासी ग्राम नंगली च...