बुलंदशहर, जनवरी 10 -- बुलंदशहर। खुर्जा क्षेत्र में दबंगों ने एक युवक को मामूली कहासुनी के बाद जमकर पीटा। पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। खुर्जा जंक्शन चौकी प्रभारी हिमांशु ने बताया कि शुक्रवार को टेना गांव निवासी नवीन राघव मौजपुर से खुर्जा आ रहा था। तभी मौजपुर गांव के रास्ते में उनकी अन्य युवकों से कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं। फिलहाल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...