बुलंदशहर, फरवरी 12 -- बुलंदशहर। अनूपशहर छोटी काशी में माघ पूर्णिमा पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में नगर के जेपी घाट, परशुराम, लाल महादेव, कुंज घाट, त्रिवेणी घाट, शिव स्वरूप घाट पर हर-हर गंगे के जयघोष के साथ गंगा स्नान किया। गंगा स्नान के बाद परिवार सहित आए श्रद्धालुओं ने पुरोहितों से विधि विधान से हवन, बच्चों के मुंडन आदि संस्कार कराए। मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं ने भगवान सत्यनारायण कथा का श्रवण कर जरुरतमंदों को आटा, वस्त्र, धन आदि देकर भोजन कराया। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन स्नान के उपरांत गंगा तट पर धार्मिक अनुष्ठान कराने से परम सौभाग्यशाली व घर में सुख, समृद्धि बनी रहती है। जाह्नवी द्वार पर लगी अस्थाई दुकानों से श्रद्धालुओं ने खरीदारी की। मस्तराम गंगा घाट पर व्यवस्थाओं को संचालित करने के लिए पु...