बुलंदशहर, जुलाई 9 -- नगर क्षेत्र में बीते दिनों महिला थाना प्रभारी से बदसलूकी के मामले में दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि 5 जुलाई को महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा सादे कपड़ों में थाने जा रही थीं। रास्ते में दो पुलिसकर्मी सड़क पर ही कार में सवार थे। महिला थाना प्रभारी द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों से कार हटाने के लिए कहा गया, जिस पर वर्दी में मौजूद दोनों पुलिसकर्मी अनुज और रुधन ने अभद्रता करते हुए धमकी दी। महिला थाना प्रभारी ने तुरंत एएसपी ऋजुल को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी पुलिसकर्मियों को कार समेत चौकी ले जाया गया। एसएसपी द्वारा उस दौरान दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था और एएसपी को जांच सौंपी गई थी। अब एएसपी की जांच रिपोर्ट के...