बुलंदशहर, दिसम्बर 12 -- बु एक महिला अधिवक्ता और उसके माता-पिता को घर में बंधक बनाकर तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि महिला अधिवक्ता के साथ कोर्ट परिसर में भी अभद्रता करते हुए अगवा करने की धमकी दी गई। नगर पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली में पीड़िता महिला अधिवक्ता ने तहरीर देकर बताया कि उनकी नानी का एक सिविल वाद न्यायालय में विचाराधीन था, जिसमें वर्ष 2008 में फैसला आया था। इस फैसले के बाद भी दूसरे पक्ष द्वारा दो बार सिविल वाद उसके पिता के खिलाफ दायर किया गया। दोनों सिविल वाद में उसके पिता के पक्ष में फैसला आया, जिस पर दूसरे पक्ष द्वारा तीसरी बार सिविल वाद दायर कर दिया गया। पीड़िता के अनुसार 4 दिसंबर को न्यायालय में मुकदमे की पैरवी के लिए जा रही थी तो दूसरे पक्ष की एक महिला के पुत्र-पुत्री ने उसके साथ अभद्र व...