बुलंदशहर, जून 30 -- बुगरासी में रविवार रात हुई भीषण बारिश ने कस्बा सहित क्षेत्र में कई जगहों पर तबाही मचा दी। गांव निजामपुर में 21 वर्षीय युवक संजीव अपने घेर में छप्पर के नीचे सोया हुआ था। तेज़ बारिश में साइड की दीवार भरभराकर युवक पर गिर गई, जिसके नीचे युवक पूरी रात दबा रहा और उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर सुबह परिजनों ने युवक के शव को निकाला। सूचना पर लेखपाल हितेश कुमार व नायब तहसीलदार रतन वर्णवाल ने पहुंचकर घटना की जांच की। दूसरी ओर बुगरासी में स्याना बस स्टैंड स्थित दो मंज़िला बिल्डिंग गिरकर धराशायी हो गई, जिसमें नीचे की मंज़िल में चल रही पैथोलॉजी लैब की सारी मशीनरी व अन्य सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया, जिससे लैब संचालक सदाकत अली को करीब 10 लाख रुपये के सामान का नुकसान बताया गया है। इसके बराबर में कार मैकेनिक शान ए आलम की दुकान पीछे ब...