बुलंदशहर, अक्टूबर 2 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला न्यू शिवपुरी में घर जा रहे भाजपा के पूर्व विधायक के भतीजे और डेयरी संचालक से तमंचे के बल पर लूट करने वाले बाइक सवार अलीगढ़ के दो बदमाशों से पुलिस की कैलाश अस्पताल के निकट मुठभेड़ हो गई। इसमें दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों के पास से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक बाइक और सात हजार रुपए बरामद हुए हैं। दोनों पर अलीगढ़ और बुलंदशहर जिलों के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। सीओ डिबाई शोभित कुमार अत्री ने बताया कि कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को कैलाश अस्पताल के निकट एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिनको रुकने का इशारा किया गया, तो वह नहीं रुके। उन्होंने पुलिस क...