बुलंदशहर, नवम्बर 9 -- स्याना के विकास मार्केट स्थित एक बैंक मैनेजर के बंद घर से चोरों ने शनिवार की रात नकदी व लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार संजीव कुमार एक बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार को वह अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव हसनपुर (अमरोहा) में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके विकास मार्केट स्थित आवास को निशाना बना लिया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी व बक्सों की तलाशी ली और हजारों रुपये नकदी के साथ लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण समेट ले गए। घटना का पता तब चला जब उन्होंने सुबह शादी समारोह से वापस आकर घर का ताला टूटा देखा। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू...