बुलंदशहर, जनवरी 23 -- बुलंदशहर। जिले में शुक्रवार सुबह से ही मौसम ने अचानक करवट बदल ली। बूंदाबांदी के साथ चली सर्द हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया, जिससे लोगों की कंपकंपी छूटती रही। आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। सर्द हवाएं करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं, जिससे ठंड का असर और ज्यादा महसूस किया गया। बूंदाबांदी के कारण सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोग ठिठुरते नजर आए। वहीं, प्रदूषण में भी राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एयर क्वालिटी इंडेक्स गिरकर 157 पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान नौ डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के मुताबिक आने वाले समय में तेज बारिश की भी संभावना बनी हुई है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...