बुलंदशहर, मई 12 -- अनूपशहर छोटी काशी में बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार खो दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने नगर के परशुराम घाट, मस्तराम घाट, त्रिवेणी घाट, शिव स्वरूप घाट, पुल के दोनों और बने अस्थाई घाटों पर गंगा में गोते लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। गंगा स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना कर पंडाओं से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराकर गरीब, बेसहारा लोगों को भोजन खिलाकर दान-दक्षिणा देते नजर आए। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करना बेहद फलदायी माना जाता है। इसी मान्यता के चलते प्रातः काल से सांय तक एक लाख श्रद्धालुओं की गंगा स्नान करने की सम्भावना हैं। नगर के समस्त घाट श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरे हुए हैं। मस्तराम घाट, शिवचौक के आसपास सजी प्रसाद, खेल खिलौने सौंदर्य प्रसाधन की...