बुलंदशहर, मई 18 -- बुलंदशहर/अनूपशहर। अनूपशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से आठ वर्षीय बालिका की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। उसका शव गांव करनपुर में आम के बाग में मिला है। इस मामले में पुलिस ने संभल जनपद निवासी आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। रविवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अनूपशहर नगर से एक नाबालिग लड़की को उनके परिवार का एक परिचित व्यक्ति ले गया था। बाद में लड़की का शव शनिवार रात अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव करनपुर में आम के बाग में मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। डॉक्टरों का पैनल शव का पोस्टमार्टम करेगा। सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की वजह से आरोपी का पता चल सका। उधर, सीओ अनूपशहर रामकरन ने बताया कि शनिवार रात गंगा पुल पर एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किय...