बुलंदशहर, जुलाई 23 -- बुलंदशहर। मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। बुधवार सुबह से ही आसमान में बारिश के बदले मंडराते रहे। करीब 11 बजे रिमझिम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। बारिश से मौसम सुहाना होने पर गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। हालांकि न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा, लेकिन बारिश से मौसम में ठंडक घुलने से गर्मी का असर कम हो गया। वहीं, बारिश के चलते जलभराव और कीचड़ से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। राहगीर और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, बारिश के चलते बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हो गई। शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक बिजली संकट झेलना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक अभी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। तापमान के साथ मौसम में भी उतार-चढ़ाव बना र...