बुलंदशहर, सितम्बर 3 -- मौसम का मिजाज बुधवार को फिर बदल गया है। बीते तीन दिनों से बारिश के चलते लोगों को गर्मी में राहत मिली, लेकिन अब बारिश के बाद धूप-छांव के बीच उमसभरी गर्मी बढ़ गई है। सुबह से आसमान में कभी बादल तो कभी धूप निकल रही है। इससे लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है। वहीं अधिकतम तापमान बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ने अभी चमक-गरज के साथ बारिश के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी करीब एक सप्ताह तक मौसम का यही मिजाज रहेगा। तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...