बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- बुलंदशहर। मौसम का मिजाज रविवार से बदला हुआ है। रिमझिम बारिश का शुरू हुआ सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार सुबह से बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश के बाद मुख्य सड़कों समेत गली मोहल्लों में जलभराव और कीचड़ से लोगों की आफत आ गई है। शहर में डीएम रोड, कालाआम, कचहरी रोड, साठा, आनंद विहार, देवीपुरा समेत विभिन्न सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। राहगीर और वाहन चालकों का निकलना तक मुश्किल हो गया है। वहीं, स्कूलों में भी बारिश के चलते छुट्टी कर दी गई। बारिश के चलते बिजली सप्लाई भी ठप हो गई है। शहर समेत 600 से अधिक गांवों में बिजली संकट बन गया है। न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी एक सप्ताह तक मौस...