बुलंदशहर, जून 2 -- बुलंदशहर। पहासू क्षेत्र में बुलंदशहर-शिकारपूर से पहासू जा रही बाइक की मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में बाइक के पीछे बैठे किशोर की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर घायल हो गया। मृतक के परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर पहासू खुर्जा मार्ग जाम करने का प्रयास किया। पुलिस के समझाने पर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पहासू-शिकारपूर मार्ग पर गांव सुरजावली के पास शिकारपूर से आ रही बाइक की सामने से मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद बाइक के पीछे बैठा 13 वर्षीय किशोर रिहान उछलकर ट्रैक्टर ट्राली के पहिये के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने काफी मुश्किलों से किशोर को ट्राली के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बाइक चालक साजिद का उपचार चल रहा है। हादसे ...