हापुड़, अप्रैल 27 -- बुलंदशहर। पावर कॉरपोरेशन की महिला एसडीओ के नाम पर फिल्मी गाना गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि निजीकरण के खिलाफ लखनऊ जाते समय महिला एसडीओ के नाम पर गाना गाया जा रहा था। वायरल वीडियो में महिला एसडीओ के नाम पर डांस करते हुए गाना गाने वाला जेई संजीव कुमार बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद महिला एसडीओ ने पश्चिमांचल की प्रबंध निदेशक से लिखित शिकायत की थी। पूरे मामले में एमडी के निर्देश पर जांच करने के लिए टीम गठित की थी। जांच टीम ने मामले में दोषी मानते हुए रिपोर्ट भेजी। अब एमडी ईशा दुहन ने जेई संजीव कुमार को निलंबित कर दिया है। हालांकि जेई ने अभी तक कोई आदेश न मिलने की बात कही है। जेई का कहना है कि इस तरह की अभी कोई सूचना नहीं मिली है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करत...