बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में पूजा करने गई महिला को ताला लगाकर बंद करने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला रोगन ग्रान में एक मंदिर बना हुआ है। बताया जाता है कि मंदिर के लिए भूमि आरोपी महिला के परिजनों ने दी थी। वीडियो एक-दो दिन पुराना बताया जा रहा है जिसमें एक महिला पूजा करने के लिए गई थी और आरोपी महिला ने बाहर से ताला लगाकर उसे मंदिर में बंद कर दिया। जानकारी मिलने पर महिला का पति मौके पर पहुंच गया और ताला खोलने की बात कही लेकिन आरोपी महिला ने दबंगई दिखाते हुए ताला नहीं खोला। जिस पर पीड़ित महिला का पति हथोड़ा लेकर पहुंच गया और ताला तोड़ने लगा तो आरोपी महिला ने उसे ताला नहीं तोड़ने दिया। काफी देर तक महिला मंदिर में ही बंद रही। बाद में किसी तरह...