बुलंदशहर, अप्रैल 7 -- पुलिस मुठभेड़ के दौरान पहासू थाना क्षेत्र में शातिर लुटेरे राजीव के पैर में गोली लगी। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि रविवार रात्रि को थाना पहासू पुलिस और स्वाट टीम मुखबिर की सूचना पर जटौला नहर पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। तभी बरौली की ओर से एक स्कूटी पर संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसको रूकने का इशारा किया गया। वह नहीं रुका और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए स्कूटी को तेजी से मोड़कर पलड़ा झाल की ओर भागने लगा। जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसको गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश की पहचान राजीव जोशी निवासी मौ0 सराय झाँझन कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पत...