मेरठ, जनवरी 22 -- बुलंदशहर। अनूपशहर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार रुपए के मुरादाबाद के दो इनामी बदमाश पर में गोली लगने से घायल हो गए वहीं उनका तीसरा साथी मुरादाबाद निवासी बदमाश को पुलिस ने काम में कर गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए बदमाशों के पास से हथियार और बरामद हुए हैं। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात थाना अनूपशहर पुलिस टीम अलीगढ़ चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रही थी। उसी समय बुलन्दशहर की तरफ से एक बाइक पर सवार 03 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, जिनको रुकने का इशारा किया। वह नहीं रुके बल्कि बाइक तेजी से भगाने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो कर्णवास रोड के पास बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी तो बदमाशों द्वारा अपने आपको...