बुलंदशहर, सितम्बर 21 -- भाद्र माह की पितृ अमावस्या पर दूर-दराज से आए लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। पितरों की आत्म शांति के लिए श्रद्धालुओं ने तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध आदि कर्म संपन्न कराकर पितरों को विदा किया। छोटी काशी अनूपशहर, अहार, राजघाट, रामघाट, कर्णवास, नरोरा में गंगा तट पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार को छोटी काशी अनूपशहर में विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने नगर के परशुराम घाट, मस्तराम घाट तथा पुल के दोनों ओर बने अस्थाई घाटों पर हर-हर गंगे जय घोष के साथ स्नान प्रारंभ किया। गंगा स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर ही पुरोहितों से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराकर गंगा मैया से मनौतियां मांगी। पौराणिक मान्यता के अनुसार सनातन अमावस्या पर पितृपक्ष आखिरी दिन माना जाता है। इस दिन...