बुलंदशहर, अप्रैल 30 -- बुलंदशहर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को नगर में अभूतपूर्व बंद रहा। विभिन्न व्यापारी संगठनों, पब्लिक स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर इस हमले की कड़ी निंदा की। भारत सरकार के साथ मजबूती से खड़े रहने का संकल्प लिया। मुस्लिम समुदाय ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर पहासू बंद का पुरजोर समर्थन करने की अपील की। मुख्य बाजार के अलावा सर्राफा बाजार, शिकारपुर रोड सुभाष चौक, किराना मंडी में सभी प्रतिष्ठान, शोरूम, रेस्टोरेंट और दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...