बुलंदशहर, अप्रैल 29 -- पहासू के मोहल्ला पठान टोला में शमीम अख्तर की परचून की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया। आग के तीसरी मंजिल पर रह रहे दुकान मालिक के आवास तक पहुंच गई। आग से घर मे रखी एक लाख की नकदी, एलइडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन ,लेपटॉप सहित काफी घरेलू सामान भी जल गया। परिजनों को बचाने के चक्कर मे एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। सोमवार देर रात हुई घटना से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने पानी डाल कर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...