बुलंदशहर, मई 10 -- ग्रेटर नोएडा से दो लड़कियों को कार में बैठाकर तीन युवक निकले। मेरठ में रास्ते में एक युवती को चलती कार से फेंक दिया उसकी मौत हो गई। वहीं, प्रतापगढ़ निवासी दूसरी किशोरी से कार सवार तीन लोगों ने गैंगरेप किया। जिसके बाद किशोरी को खुर्जा छोड़कर चले गए। आरोपी दो युवक गौतमबुद्धनगर और एक गाजियाबाद का निवासी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शनिवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत 7 मई को एक युवती ने थाना खुर्जा नगर पर सूचना दी। जिसमें बताया कि 6 मई की शाम को उसके और उसकी सहेली के दोस्त संदीप व अमित और अमित का परिचित अन्य युवक गाड़ी में घूमने फिरने के लिये निकल थे। इनके द्वारा थाना सुरजपुर क्षेत्र से बीयर ली गयी। गाड़ी मे नशे की हालत में आपस में विवाद और कहासुनी हो गयी, जिससे युवकों ने जनपद ...