बुलंदशहर, मई 5 -- बुलंदशहर। नगर कोतवाली में एक महिला ने अपने पति पर उसको तलाक दिए बगैर तीसरा निकाह करने का आरोप लगाया है। नगर कोतवाली में मोहल्ला टंटान ऊपरकोट क्षेत्र निवासी पीड़िता ने तहरीर देकर बताया कि 11 दिसंबर 2023 को उसका दूसरा निकाह रामपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद सलीम खान से हुआ था। उसके पति सलीम खान की पहली पत्नी का इंतकाल हो गया था। पहली पत्नी से उसके पति को दो पुत्रियां हैं। आरोप है कि निकाह के कुछ वक्त बाद से ही उससे अतिरिक्त दहेज में कार और पहली पत्नी से पैदा दोनों पुत्रियों की शादी के लिए दस लाख रुपये की डिमांड की जाने लगी। उसके इंकार करने पर उसको प्रताड़ित किया जाने लगा। कई बार मायके पक्ष के लोगों ने आरोपी ससुरालीजनों को समझाया, किंतु उनकी डिमांड बनी रही। अब उसे पता चला कि आरोपी ससुरालीजनों द्वारा उसके पति सलीम खान...