बुलंदशहर, अप्रैल 25 -- पहासू पुलिस तथा बदमाशों के बीच तड़के हुई मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस के दरोगा की मां का हत्यारोपी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार तड़के जटोला नहर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने को कहा तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश ने अपना नाम जीतू निवासी साबितगढ़ बताया। वहीं दूसरे बदमाश की पहचान राकेश निवासी जटोला के रूप में हुई। पूछताछ करने पर बदमाशों ने दो दिन पूर्व साबितगढ़ में इन्वर्टर बैटरी की चोरी तथा पहचान लिए जा...