बुलंदशहर, फरवरी 5 -- बुलंदशहर। पिछले दो दिनों से बारिश का मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग ने 5 फरवरी तक तेज हवाओं के साथ बारिश, ओलावृष्टि की आशंका जताई थी। इसी क्रम में दो दिन से कभी रात तो कभी दिन में बारिश हो रही है। हालांकि इस दौरान कुछ देर के लिए धूप भी निकल रही है। बारिश के साथ धूप-छांव का सिलसिला चल रहा है। साथ में तेज हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही है। रविवार देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला सोमवार तड़के तक रहा। ज़िले भर में रुक रुककर बारिश होती रही। 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चली हवाएं ठंड का एहसास कराती रहीं। बारिश के चलते जगह जगह जलभराव से लोगों की आफत रही। न्यूनतम तापमान गिरावट के बाद नौ और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...