बुलंदशहर, फरवरी 16 -- बुलंदशहर। पहासू में तेज गति से जा रहे ट्रक और कार की भिड़ंत में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पहासू के अलीगढ़ चौराहे पर रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे खुर्जा से छतारी की ओर जा रहे ट्रक ने शिकारपुर की ओर से आ रही कार में टक्कर मार दी। भिड़ंत में ट्रक कार को करीब 10 मीटर घसीटते हुए एक दुकान के पास ले गया। कार सवार पांच लोगों में से एक अक्षय कुमार पुत्र दिनेश निवासी गांव बोलनी थाना किशनगढ़ जनपद अलवर राजस्थान की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायल नवीन, नरेश, सुनील तथा बलराम को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...