बुलंदशहर, मई 14 -- बुलंदशहर। भीषण गर्मी और तपिश के बीच मंगलवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। जिलेभर में तेज आंधी चलने से बिजली के पोल टूट गए। लाइनों पर पेड़ टूटकर गिरने से तमाम बिजली के खंभे, पेड़ों की टहनियों के टूटने की खबरें मिली। शहर और देहात में व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गईं। शहर में देर रात एक बजे तक तो देहात क्षेत्र में रातभर बिजली ठप रही। 600 से अधिक गांव रातभर अंधेरे में रहे। कई स्थानों पर पोल के साथ ट्रांसफार्मर भी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली सप्लाई न होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बुधवार सुबह करीब 8 बजे बिजली सप्लाई सुचारू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया कि आंधी के चलते सप्लाई प्रभावित हुई थी। अब सप्लाई सामान्य हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...