बुलंदशहर, मई 22 -- तेज आंधी के साथ बुधवार देर शाम आई बारिश ने तबाही मचा दी। तमाम होर्डिंग्स, टीनशेड उड़कर जमीन पर आ गिरे। पेड़ों की शाखाएं टूटकर सड़कों पर बिखर गईं। वहीं, बड़ी संख्या में बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर गिरने के कारण शहर समेत 800 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। आंधी और बारिश ने शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से ठप कर दिया। बुधवार रात करीब 8:15 पर गुल हुई बिजली गुरुवार को सुबह 11 बजे तक भी सुचारु नहीं हो सकी। करीब 15 घंटे से बिजली सप्लाई ठप है। ऐसे में पेयजल संकट समेत विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन्वर्टर भी जवाब दे गए हैं। हालांकि पावर कॉरपोरेशन की टीम लगी हुई हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। जिसके चलते उपभोक्ता परेशान हैं। इसके अलावा आंधी-बारिश के चलते बागवानों को भी काफी...