बुलंदशहर, नवम्बर 13 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव जसनावली खुर्द में दबंगों ने एक दूध डेयरी में घुसकर मारपीट की और दूध कलेक्शन की मशीन भी तोड़ दी। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव जसनावली खुर्द (सरदार नगर) निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि उनका दूध कलेक्शन का कार्य है। बीते दिन डेयरी पर कलेक्शन का काम खत्म कर अपनी मशीन साफ कर रहे थे। आरोप है कि उसी दौरान आरोपी अनिल शराब पीकर आया और गाली गलौज करने लगा। अनिल के पुत्र शिवम व उत्तम और भतीजे प्रियंक, लालू व लवी भी वहां आ गए और झगड़ा करने लगे। मारपीट में कलेक्शन की मशीन भी टूट गई और प्रदीप कुमार घायल हो गया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी अनिल पहले भी कई बार प्रयास कर चुका है और अब पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देकर गया है।

हिंदी हि...